बदलते मौसम में लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त : NN81

Notification

×

Iklan

बदलते मौसम में लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त : NN81

08/12/2023 | December 08, 2023 Last Updated 2023-12-08T05:57:50Z
    Share on

 गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी



बदलते मौसम में लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त मौसम की मार आटा दाल चावल 3 महीने तक 14% तक महंगे रहेंगे मिली जानकारी के अनुसार सरकारी भंडार में 1.38 करोड़ टन कम गेहूं है खाने की थाली महंगी रहने की आशंका है पिछले 6 महीने के दौरान आटा दाल चावल और चीनी के दाम 14.55 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं देश की अर्थव्यवस्था पर निगाह रखने वाली एजेंसी सेंटर फॉर इंडियन और कुछ सरकारी एजेंसी के अनुसार अगले तीन महीना के दौरान भी इन खदानों के दाम 14.55% महंगे रहने की आशंका है खदानों के दामों में उछाल की वजह कमजोर मानसून वहीं गेहूं के उत्पादन में भी कमी देखने को मिली है इसका मुख्य कारण पानी की कमी देखने को मिली है साथ ही इस साल गन्ने का उत्पादन भी घट गया है


जिससे चीनी के दाम बढ़ते नजर आ रहे हैं केंद्र सरकार ने साल भर दामों को नियंत्रित करने के लिए अपने भंडारों से खुले बाजार में गेहूं बेचा नतीजा गेहूं का सुरक्षित भंडार केवल 2.39 करोड़ टन ही बचा है जो पिछले साल 3.77 करोड़ टन था यानी सरकारी भंडार में गेहूं 36.5 प्रतिशत तक कम हो चुका है वही मध्य प्रदेश में कम बारिश होने के कारण किसान अपनी फसल समय पर नहीं हो सके किसानों से मिली जानकारी तुवर दाल की फसल 15 से 20 दिन पीछे हो गई है अगली फसल आने में भी अभी एक महीने लगेगा तुवर दाल के दाम ₹150 पर होने की आशंका जताई जा रही है गुना जिले से संवाददाता बलबीर जोगी अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें6263356637