पेंड्रा से गेवरा रेल लाइन का कार्य के दौरान किसानो का विरोध : NN81

Notification

×

Iklan

पेंड्रा से गेवरा रेल लाइन का कार्य के दौरान किसानो का विरोध : NN81

22/12/2023 | दिसंबर 22, 2023 Last Updated 2023-12-22T05:56:48Z
    Share on

 पेंड्रा से गेवरा रेल लाइन का कार्य के दौरान किसानो का विरोध।  किसानो के जमीन के जाने के डर से किया गया विरोध प्रदर्शन, न्याब तहसीलदार के मान मनाऊवाल के बाद शांत हुए ग्रामीण।



पोंडी विकास खंड के कोरबी पंचायत मे पेंड्रा से गेवरा रेल लाइन के कार्य के दौरान कुछ ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने लग गए, ग्रामीणों का कहना है वर्षो से जिस जमीन मे कमाई करते आ रहे उस जमीन कों रेलवे द्वारा कब्जा क़रने का प्रयास किया जा रहा है, किसानो ने इसका विरोध किया और काम कों रोकवाया घंटो काम के अवरुद्ध के बाद नयाब तहसीलदार सुमन मानिकपुरी द्वारा मौके पर पहुंच क़र ग्रामीणों कों समझाइस दी गई जहाँ ग्रामीण संतुस्ट होकर प्रदर्शन शांत किये।