लोकेशन , व्योहारी ब्यूरो
संवाददाता, विकास कुमार यादव
मो 7610318454
व्योहारी ? से लगा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरवाहीकला में छात्र छात्रोंओ से जुठा थाली धुलाया जा रहा है
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कई दिनों से देखा जा रहा भ्रष्टाचार , जिसमे मिली जानकारी अनुसर छात्रों को कभी भी मीनू के अनुसार खाना नही मिल रहा है
बड़ी बात तो यह है ,की मध्य प्रदेश शासन द्वारा विद्यालय में लाखों रुपए खर्च कर रही हैं जिसमे स्वच्छ भारत वा धुएं से बचाव के लिए गैस सिलेंडर वा सभी जरूरतमंद की व्यवस्था सरकार कर रही, जिसमें समूह के द्वारा लगड़ी वा चूल्हे के माध्यम से खाना बनाया जा रहा है जबकि यह नहीं छात्रों से समूह वा प्रधान अध्यापक के द्वारा जूठी थाली धुलाई जा रही है जो विद्यालय की स्थिति चरम सीमा पर है ऐसा भ्रष्टाचार कई सालों से देखा जा रहा है जो आज बया कर रही है तसबीर जिसे देखा जा रहा है की छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है यह भी साबित हो रहा है की शौचालय की स्थित पत्थरों के भंडार से भरा हुआ है ऐसी हालत में प्रशासन के संज्ञान में नहीं आया जो आज छात्र इसी भ्रष्टाचार के रास्ते गुजारते आ रहे हैं
अब बड़ी बात तो यह की विद्यालय के व्यवस्था पर अब देखा जा रहा है की
जिले के उच्च अधिकारियों ने सो सहायता समूह की जांच वा विद्यालय के संचालन को देखते हुए/ क्या निर्णय लिया जा रहा है और कब तक लिया जाएगा (जिला प्रशासन