शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में राष्ट्रीय सेवा योजना/रेड रिबन के तत्वाधान में एड्स जागरुकता पखवाडे का शुभारंभ : NN81

Notification

×

Iklan

शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में राष्ट्रीय सेवा योजना/रेड रिबन के तत्वाधान में एड्स जागरुकता पखवाडे का शुभारंभ : NN81

01/12/2023 | December 01, 2023 Last Updated 2023-12-01T09:36:21Z
    Share on

 शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में राष्ट्रीय सेवा योजना/रेड रिबन के तत्वाधान में एड्स जागरुकता पखवाडे का शुभारंभ।


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना/रेड रिबन के तत्वाधान में एड्स जागरुकता पखवाडे का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ.नेहा अरोरा शासकीय सिविल अस्पताल आष्टा उपस्थित रही। विशेष अतिथि के रुप में दबंग महिला पत्रकार श्रीमती किरण रांका भी कार्यक्रम में पधारी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. पुष्पलता मिश्रा ने की। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ.ललिता राय श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन के पश्चात् सरस्वती वन्दना महाविद्यालय की छात्रा बुलबुल सूर्यवंशी ने की। अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला एवं रेड रिबन लगाकर किया गया। डाॅ. अरोरा ने अपने वक्तव्य में बताया कि लोगो को एड्स बीमारी से बचने के लिये एच.आई.वी. वायरस को जानना जरुरी है। एच.आई.वी. का वैक्सीन अभी तक नही बना है। इसलिए एच.आई.वी. वायरस में बचाव ही उपाय है। हर एक साल में एच.आई.वी. टेस्ट जरुरी है। एच.आई.वी. छुआछुत की बीमारी नही है। अतः डब्ल्यू एच ओ ने एड्स दिवस में "Lat Community Lead" थीम दी है। अतः जो इससे ग्रसित है उनकी सामाजिक जीवन में भागीदारी जरुरी है। यह बीमारी ब्लड के जरिए फैलती है। मेडम अरोरा ने ब्लड डोनेट के फायदे के बार में बताया कि ब्लड डोनेट से हमारा इम्यून सिस्टम डेवलप होता है साथ ब्लड बैंक में ब्लड का टेस्ट होता है यदि हम किसी बीमारी से ग्रस्त है तो उसकी सूचना हमकों ब्लड बैंक से मिल सकती है। हमारे शरीर में ब्लड बनता रहे इसलिए हमें उचित खान-पान एवं 10-12 ग्लास पानी नियमित पीना चाहिए। खाने के तुरंत बाद पानी नही पीकर आधे घण्टे के बाद पीना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. पुष्पलता मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ किताबी ज्ञान प्राप्त करना ही नही है बल्कि व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी भी जरुरी है। बीमारी होने के पश्चात् इलाज करने के बजाय बीमारी न हो इसके लिए सावधान रहना जरुरी है। पत्रकार किरण दीदी द्वारा भी ब्लड डोनेट के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एन.एस.एस. प्रभारी श्री विनोद पाटीदार ने किया। इस कार्यक्रम डाॅ. अबेका खरे, डाॅ. रचना श्रीवास्तव, डाॅ. मेघा जैन, डाॅ. बेला सुराणा, श्री वसीम खान सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।