NQAS कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र अरन्‍याकला को राष्‍ट्रीय स्‍तरीय सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ : NN81

Notification

×

Iklan

NQAS कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र अरन्‍याकला को राष्‍ट्रीय स्‍तरीय सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ : NN81

21/12/2023 | दिसंबर 21, 2023 Last Updated 2023-12-21T06:09:31Z
    Share on

 मध्यप्रदेश

*काला पीपल से शिव प्रसाद अकेला की रिपोर्ट*


NQAS कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र अरन्‍याकला को

राष्‍ट्रीय स्‍तरीय सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ

-----


  अरनियाकला (शिव प्रसाद अकेला)प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र  का 24 एवं 25 नवम्‍बर 2023 को NQAS (National Quality Assurance Standard) कार्यक्रम के अंर्तगत राष्‍ट्रीय स्‍तरीय असेसमेंट हुआ था। जिसमें जिला शाजापुर की स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍था प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र अरन्‍याकला विकासखण्‍ड कालापीपल को परिणाम स्‍वरूप भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला NQAS का राष्‍ट्रीय स्‍तरीय सर्टिफिकेट प्राप्‍त हुआ। जिसमें प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र अरन्‍याकला ने 89.47 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किये जिसके लिए संस्‍था विगत कई माह से NQAS के मापदंड अनुसार तैयारिया कर रही थी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन के लिए अस्पतालों का राष्‍ट्रीय स्‍तरीय मूल्यांकन किया जाता है। इसके लिए अस्पताल द्वारा सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, क्लिनिकल सर्विसेस, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सर्विसेस, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे मानकों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है। मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। हमारे जिले में यह दुसरी स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍था है जिसे केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है इसके पूर्व प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र मक्‍सी को भी यह सर्टिफिकेशन प्राप्‍त हुआ है।


कलेक्टर श्री किशोर कन्याल के मार्गदर्शन एवं मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजु निदारिया के नेतृत्व में कार्य कर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र अरन्‍याकला ने यह उपलब्धि प्राप्‍त की है  इस उपलब्धि के लिए  काला पीपल बीएमओ यशवंत परमार सहित 

संस्‍था प्रभारी  डॉ चेतन सहगल डॉ विजय राठौर डॉ दीपक परमार एवं  मनोज चन्द्रवंशी, सपना मोरघडे,आनंदी लाल अटेरीया,संगीता बामनिया , संजय कल्मोदीया,मनकला पुरबिया,समस्‍त स्‍टॉफ को बधाई दी तथा उन्‍हे आगे भी इन्‍ही मापदंडों के अनुसार कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।