शास्त्री काॅलोनी में 20 लाख की लागत से बनेंगे 5 स्थानों पर सीसी रोड़
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा। चुनाव के समय हमने जितने भी वादे नागरिकों से किए है, वह हर वादे पूरे किए जाएंगे। आष्टा अंचल की जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ विजयीरूपी आशीर्वाद दिया है उनके विश्वास पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास पूरी निष्ठा के साथ करूंगा। आष्टा तहसील सहित आष्टा नगर को विकास की ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर नगर को विकासशील बनाएंगे।
इस आशय के विचार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने वार्ड क्रमांक 16 शास्त्री काॅलोनी के पांच प्रमुख मार्गो के सीसी रोड़ निर्माण कार्य के भूमिपूजन अवसर पर व्यक्त किए। उक्त कार्य का भूमिपूजन विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, जिला भाजपा प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती, प्रदेश महामंत्री धारासिंह पटेल, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, पार्षद रवि शर्मा, कमलेश जैन, तारा कटारिया, कालू भट्ट द्वारा किया गया। नपाध्यक्ष प्रतनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि कायाकल्प अभियान के तहत नगर के प्रत्येक ऐसे मार्ग जो पाईप लाईन या अन्य किसी कार्य के कारण क्षतिग्रस्त हो गए है या कच्चे है, ऐसे सभी मार्गो को चिन्हित कर गुणवत्तापूर्वक पक्के सीसी रोड़ बनाए जा रहे है। इसी के चलते शास्त्री काॅलोनी में विभिन्न 5 स्थानों पर लगभग 20 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड़ बनाए जाएंगे। इस अवसर पर बंशीलाल कुशवाह, गोपाल कुशवाह, पंकज यादव, रूपेश राठौर, संजय जोशी, मनीष धारवां, पवन वर्मा, अक्षय जैन, गोपी श्रीमोड़, मिश्रीलाल जैन, रमेश जैन सहित बड़ी संख्या में वार्डवासीगण मौजूद थे।