22 जनवरी को होने वाला राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के तैयारी में जुटी प्रशासन : NN81

Notification

×

Iklan

22 जनवरी को होने वाला राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के तैयारी में जुटी प्रशासन : NN81

18/01/2024 | January 18, 2024 Last Updated 2024-01-18T11:25:00Z
    Share on

 व्योहारी ,22 जनवरी को होने वाला  राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के  तैयारी में जुटी प्रशासन ,



दिनांक 18 जनवरी 2024 Beohari के वार्ड क्रमांक 9 न्यू बरौंधा में श्री राम जानकी मंदिर में  22 जनवरी को होने वाले अयोध्या श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। एवं 22 तारीख को होने वाली श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में आवश्यक तैयारी हेतु सुझाव दिए। जिसमें क्षेत्रीय विधायक माननीय  शरद जुगलाल कॉल , नगर पालिका अध्यक्ष श्री कृष्ण राजन गुप्ता SDM नरेंद्र सिंह धुर्वे, cmo अरुण कुमार श्रीवास्तव,जन अभियान परिषद के cmcldp मेंटर हीरालाल साहू एवं  वरिष्ठ नागरिक गण भी उपस्थित रहे