*पोड़ी उपरोड़ा के लालपुर पंचायत ठीर्रीआमा मे पहाड़ी कोरवा जनजातियों के 40 परिवारों कों कंबल वितरण किया गया,*
लालपुर पंचायत जहाँ पहाड़ो मे जनजातियों का परिवार निवास करता है, पहाड़ मे बसने वाले ऐसे परिवार जो प्रकृति के साथ रहते हुए अपनी जीवन बिताते हैं, इनके पास जीवन व्यतीत करने के लिए कुछ विषेस सुविधा नहीं होती। लेकिन समाज सेवा के लिए तत्पर रहने वाले जनप्रतिनिधि अधिकारी द्वारा अक्सर इनकी देखभाल कि जाती है और कुछ कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है, पोड़ी उपरोड़ा जनपद अंतर्गत समाज सेवा के लिए ततपर जनप्रतिनिधि अधिकारी के सहयोग से लाल पुर पंचायत द्वारा कंबल का वितरण किया गया, जिसमे
जनपद सदस्य गनेश्वरी भोला गोस्वामी, सीईओ खगेस कुमार निर्मलकर, सरपंच ,पंच, सचिव, ग्रामीण जन उपस्थित थे, पहाड़ी कोरवा परिवारों ने सभी का आभार व्यक्त किया।