खबर: प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले वीआईपी गेस्टो के चार्टर्ड प्लेन कानपुर सहित 5 राज्यों के 15 एयरपोर्ट में उतरेंगे
अयोध्या में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे विशिष्ट और वीवीआईपी गैस्टो के चार्टर्ड प्लेन कानपुर एयरपोर्ट सहित पांच राज्यों के 15 एयरपोर्ट्स में पार्क होंगे। अयोध्या में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने पांच राज्यों के 15 एयरपोर्टों को पार्किंग के लिए चिन्हित किया है। कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सहित कई अन्य वीआईपी गेस्टो के प्लेन पार्क होंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अनुसार लखनऊ के अलावा कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कुशीनगर, गोरखपुर, रायबरेली, फुरसतगंज, पटना, देहरादून, गया, देवघर, खजुराहो, भोपाल, और इंदौर एयरपोर्ट को पार्किग के लिए चिन्हित किया गया है। हिंदी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और तेलुगु फिल्म अभिनेता पवन कुमार सहित 11 वीआईपी गेस्टो के चार्टर्ड प्लेन कानपुर एयरपोर्ट में पार्क होंगे।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर