*गुना पुलिस कप्तान संजीव कुमार सिन्हा का आधी रात को जिले के थानों का निरीक्षण,
चाचौड़ा के बाद बीनागंज चौकी पहुंचे तो प्रभारी एसआई प्रभात कटारे थाने से मिले गायब, राघौगढ़ थाने के जंजाली चौकी के निरीक्षण में प्रभारी एसआई गजेन्द्र बुंदेला भी नदारद, पुलिस अधीक्षक ने दी दोनों चौकी प्रभारीओं को समझाइस, कप्तान के ताबड़तोड़ दौरों से जिले के पुलिस महकमे में हडकंप, विगत दिवस भी कैंट थाने के निरीक्षण के दौरान एक प्रधान आरक्षक और दो पुलिस वालों को किया है लाईन अटैच, SP ने दिया संदेश - लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं समझाइईस इसके बाद नहीं सुधरे तो कार्यवाही के लिए रहें तैयार रहे