कालापीपल विधायक चंद्रवंशी का रायसिंह मेवाड़ा ने किया स्वागत
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा। कालापीपल विधानसभा क्षैत्र के ऊर्जावान एवं लोकप्रिय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी का नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगरपालिका कार्यालय में पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। साथ ही अत्याधिक वोटों के अंतराल से विजयी होने पर शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, महेन्द्रसिंह इंजीनियर, मनीष धारवां, दौलत चैधरी, पवन वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। स्वागत सम्मान के दौरान विधायक श्री चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर व सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रदेश के विकास में हम पूर्ण निष्ठा के साथ अपना योगदान देंगे।