गुना जिले के नए कलेक्टर साहब अमीन वीर सिंह बेस बनाए जाने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं : NN81

Notification

×

Iklan

गुना जिले के नए कलेक्टर साहब अमीन वीर सिंह बेस बनाए जाने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं : NN81

04/01/2024 | January 04, 2024 Last Updated 2024-01-04T07:33:54Z
    Share on

 गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी


गुना जिले के नए कलेक्टर साहब

 अमीन वीर सिंह बेस बनाए जाने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



जिले के कलेक्टर अमीन वीर सिंह बेस बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल में चल रही गतिविधियों और व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली इसी दौरान उन्होंने पंजीयन केंद्र परिसर में बैठे परिजनों से चर्चा की पूरे जिले अस्पताल की जानकारी मे खुद पर्चा बनवा कर जिले अस्पताल की जानकारी ली जिसमें डॉक्टर से भी बात की और समय सीमा को निर्धारित करते हुए


आगे नियमों का पालन करने को कहा आपको बता दें कि कलेक्टर अमीन वीर बेस बुधवार को हनुमान टेकरी गए इसी बीच लौटते समय जिला अस्पताल पहुंचे और खुद पर्चा बनवाकर जिला अस्पताल की सभी जानकारियां उनके द्वारा ली गई कलेक्टर अमीन वीर सिंह बेस 1 जनवरी को ही अपना पदभार ग्रहण कर लिया था इसी बीच पत्रकारों से भी बात की और बताया गया जिले में जो भी अनुशासन द्वारा विरुद्ध जाएगा   उस पर कड़ी कार्रवाई होगी और आगे  सभी पत्रकार भाइयों को धन्यवाद दिया और साथ में यह भी बताया गया की जो गलतियां अभी तक हुई थी उनको वापस नहीं दोहराया जाएगा शहर में अ प्रिया घटनाएं हो रही हैं

जिस पर कोई अंकुश नहीं है कोई भी दोषी पाया गया उस पर सख्त कार्रवाई होगी आपको बता दें कि कलेक्टर अमीन वीर बेस की आदि शिक्षा उन्होंने गुना जिले में ही प्राप्त की अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें बलवीर जोगी संवाददाता न्यूज़ नेशनल 81mo

6263356637