विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन--- जनपद पंचायत प्रांगण में विधायक का सम्मान हुआ।
गंजबासौदा स्थानीय जनपद पंचायत में क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रचलित किया। समारोह में जनपद अध्यक्ष ने शॉल वा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भैंटकर विधायक का सम्मान किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य व सरपंच सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र का विकास सरपंच एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड पार्षद के बिना विकास किया जाना संभव नहीं है। कार्यक्रम का आभार जनपद सीईओ द्वारा व्यक्त किया गया।