सीएम राइज विद्यालय बमोरी में किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार
गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट
विश्व युवा दिवस के मौके पर सीएम राइज विद्यालय बमोरी में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 154 छात्र एवं 167 छात्राएं ,26 शिक्षक तथा 13 अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया जी के मार्गदर्शन एवं विद्यालय प्राचार्य मनोज खंगार के नेतृत्व में विद्यालय में सूर्य नमस्कार कराया गया। पूर्व निर्धारित समय अनुसार प्रातः 9:00 बजे योग प्रभारी कृष्णानंद भार्गव द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के सदस्यों को सूर्य नमस्कार से पूर्व सामूहिक राष्ट्रगीत एवं मध्यप्रदेश गान कराया गया। तदुपरांत प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार कराया गया। योग प्रभारी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, स्टाफ सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों को सूर्य नमस्कार से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक फायदों से अवगत कराया गया।