विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
सलग्न--- स्वावलंबी भारत अभियान के युवाओं ने भारत माता की संगीत मय आरती करी।
गंज बासौदा स्वामी विवेकानंद सप्ताह के दौरान स्वावलंबी भारत अभियान के युवाओं ने नगर के सुभाष चौक पर भारत माता की संगीत मय आरती की इस मौके पर गौ रक्षक प्रांत के प्रमुख ने कहा स्वामी विवेकानंद के आदेश पर चलकर देश के युवा स्वयं के उद्योग स्थापित करें। एवं कौशल आधारित व्यवसाय करें उन्होंने कहा कि नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में नशे का व्यवसाय फल फूल रहा है। युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गायत्री रघुवंशी ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा आत्मनिर्भर स्वावलंबी बनने के लिए बेहतर जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस मौके पर स्वावलंबी भारत अभियान के जिला टोली सदस्य ने स्वावलंबी भारत अभियान एवं युवा आयाम पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में तहसील संयोजक ने आभार व्यक्त किया इस मौके पर विविध राष्ट्रवादी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान गांधी चौक से एक वाहन रैली भी निकली गई। जिसमें स्वामी विवेकानंद के चित्र के साथ भगवा धारी युवाओं द्वारा स्वदेशी अपनाने के लिए नारे लगाए गए इस मौके पर नगर के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।