देव प्रतिमाओं का कराया, पुष्पाधिवास, अन्नाधिवास : NN81

Notification

×

Iklan

देव प्रतिमाओं का कराया, पुष्पाधिवास, अन्नाधिवास : NN81

22/01/2024 | January 22, 2024 Last Updated 2024-01-22T07:05:07Z
    Share on

 *देव प्रतिमाओं का कराया, पुष्पाधिवास, अन्नाधिवास*


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा तहसील के ग्राम चाचरसी में स्थित श्री रामदरबार के नूतन  मंदिर में  श्री रामदरबार,शिवपरिवार  के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन  22 जनवरी सोमवार को  प्रतिमाओं की स्थापना होगी। यज्ञआचार्य  नगरपुरोहित पं मयूर पाठक पं मनीष पाठक पं डॉ दीपेश पाठक व पं रुद्र व्यास द्वारा प्रातः काल पीठाधि पूजन के बाद सभी प्राण-प्रतिष्ठा में विराजमान प्रतिमाओं का अन्नाधिवास  कराया गया इसके बाद पुष्पाधिवास पुष्पों में निवास के साथ धुपाधिवास का मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण कराया गया इस तरह सभी प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा की विधि विधान से मंत्रों के द्वारा संपन्न कराई जा रही है और इसके साथ विद्वान पंडितों के द्वारा विशेष जप किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बड़े ही विधि विधान के साथ मंदिर प्रांगण में बनी यज्ञशाला में संपन्न कराया जा रहा है और  नवनिर्माण मंदिर का मंत्रोच्चारण केे साथ स्नान कराया गया इसके बाद सभी प्रतिमाओं का महास्नान संपन्न किया गया। प्रतिदिन मंदिर में रात्रि समय में महिलाओं के द्वारा भजन, कीर्तन का संगीतमय कार्यक्रम किया जा रहा है और प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ किया  जा रहा है।यज्ञ में ग्रामवासियों सहित कई भक्त शामिल रहे।



*शुभ मुहूर्त में होगी रामलला मू्र्ति की प्राण प्रतिष्ठा* 

पंचांग एवं अन्य घटकों को ध्यान में रखते हुए रामलला की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा देने के लिए 22 जनवरी' 2024 पौष मास के द्वादशी तिथि को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक में प्रतिष्ठा की जायेगी  जो दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक अर्थात 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त होगा। इसी समय में प्रभु श्रीराम की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा दी जाएगी।