निर्माणाधीन पाॅली क्लीनिक के निर्माण कार्य नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

निर्माणाधीन पाॅली क्लीनिक के निर्माण कार्य नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण : NN81

02/01/2024 | जनवरी 02, 2024 Last Updated 2024-01-02T14:01:28Z
    Share on

*निर्माणाधीन पाॅली क्लीनिक के निर्माण कार्य नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण* 


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



आष्टा। नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 15 इंदिरा काॅलोनी स्थित बीआरसी भवन के समीप 31 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री पाॅली क्लीनिक के निर्माण कार्य का नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा जनप्रतिनिधि एवं नगरपालिका के तकनीकी अधिकारी की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्माणकर्ता ठेकेदार को कार्य में उच्च गुणवत्ता बरतने संबंधी निर्देश दिए गए। श्री मेवाड़ा ने कहा कि इस वार्ड के नागरिक मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है, आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते बेहतर स्वास्थ्य लाभ नही ले पाते है। इन जैसे नागरिकों की चिंता करते हुए ही प्रदेश सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया है। जिसके चलते आज आपके उचित स्वास्थ्य लाभ के लिए पाॅली क्लीनिक का भूमिपूजन विगत वर्ष किया गया था जो अब आधे से ज्यादा पूर्ण होने की ओर है।


 

क्लीनिक में ये मिलेंगी रोगियों को सुविधाएं - नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माणाधीन पाॅली क्लीनिक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगा। इनमें सामान्य ओपीडी सेवाएं, गर्भवती माताओं के लिए प्रसव पूर्व देखभाल। टीकाकरण, संक्रामक और गैर-संक्रामक रोगों (एनसीडी) की स्कैनिंग-वृद्ध से जुड़ी चिकित्सा, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइफाइड, प्रेगनेंसी सहित आठ जांचें भी क्लीनिक में ही रैपिड किट से होगी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, पार्षद रवि शर्मा, तारा कटारिया, पूर्व पार्षद भगवतसिंह मेवाड़ा, आदर्श सुराना आदि मौजूद थे।