खबर उत्तरप्रदेश झाँसी : NN81

Notification

×

Iklan

खबर उत्तरप्रदेश झाँसी : NN81

09/01/2024 | January 09, 2024 Last Updated 2024-01-09T16:24:21Z
    Share on

 जयपुर मे लगातार मंगलम सिटी में चल रही संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आज षष्ठम दिवस जिसमें श्री कृष्णा एवं रुक्मणी जी का विवाह हुआ सभी भक्तों ने मिलकर के कन्यादान किया और यह कथा सामूहिक कथा हो रही है


जो सभी भक्त मिलकर के करवा रहे हैं और वृंदावन से पधारे हुए कथा प्रवक्ता बालकृष्ण अनिरुद्ध  महाराज जिनके मुखारविंद से सभी भक्तों ने कथा का रसास्वादन किया आचार्य पंडित पारसमणी शुक्ला ने सभी भक्तों से पूजन करवाया कथा में म्यूजिकल ग्रुप श्याम दीवाना बृजवासी एवं साउंड सर्विस के ऑपरेटर जय सिंह चौहान डीजे साउंड जयपुर रहा सभी भक्तों ने झूम करके आनंद लिया

और रोजाना भक्त भक्ति मे झूमते नजर आए