जयपुर मे लगातार मंगलम सिटी में चल रही संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आज षष्ठम दिवस जिसमें श्री कृष्णा एवं रुक्मणी जी का विवाह हुआ सभी भक्तों ने मिलकर के कन्यादान किया और यह कथा सामूहिक कथा हो रही है
जो सभी भक्त मिलकर के करवा रहे हैं और वृंदावन से पधारे हुए कथा प्रवक्ता बालकृष्ण अनिरुद्ध महाराज जिनके मुखारविंद से सभी भक्तों ने कथा का रसास्वादन किया आचार्य पंडित पारसमणी शुक्ला ने सभी भक्तों से पूजन करवाया कथा में म्यूजिकल ग्रुप श्याम दीवाना बृजवासी एवं साउंड सर्विस के ऑपरेटर जय सिंह चौहान डीजे साउंड जयपुर रहा सभी भक्तों ने झूम करके आनंद लिया
और रोजाना भक्त भक्ति मे झूमते नजर आए