भक्तों ने किया हनुमान चालिसा का पाठ : NN81

Notification

×

Iklan

भक्तों ने किया हनुमान चालिसा का पाठ : NN81

22/01/2024 | January 22, 2024 Last Updated 2024-01-22T06:10:38Z
    Share on

 *ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार*

*अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन जिला मुख्यालय में अनुठा आयोजन*



*- भक्तों ने  किया हनुमान चालिसा का पाठ*




      दुर्ग 21 जनवरी 2024/  धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। दुर्ग ज़िले में भी समारोह को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है।


दुर्ग ज़िले में भव्य एवं वृहद रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम और कला जत्था के माध्यम से जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जा रहा है। जिला मुख्यालय दुर्ग सहित तीनों विकासखण्डों में प्रमुख मंदिरों में मानस मंडलियों के मानस गायन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

रविवार 21 जनवरी को जिला मुख्यालय के पंडित रविशंकर स्टेडियम में बढ़ी संख्या में भक्तों ने हनुमान चालिसा का पाठ किया। नगर के विभिन्न छोटे-बड़े मंदिरों से भक्तगण भव्य शोभायात्रा निकालकर पंडित रविशंकर स्टेडियम पहुंचे और अपरान्ह 3.00 बजे से विशाल जनसमुदाय नें हनुमान चालिसा का पाठ प्रारम्भ किये, जो सांध्यबेला तक चलता रहा।