सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर आष्टा नगर में निकाली गई वाहन रैली।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
रविवार को सकल हिन्दू समाज ने सभी सामाजिक संगठनो को लेकर विश्व हिन्दू परिषद, व्यापारी महासंघ, राष्ट्रीय बजरंग दल, आष्टा युवा संगठन, हिन्दू उत्सव समिति , दिगंबर जैन समाज, श्वेताम्बर जैन समाज, समस्त महिला मंडल, बजरंग सेना, करणी सेना,लायंस ग्रुप, वैदिक मंडल, हिन्दू उत्सव समिति अलीपुर, दशहरा उत्सव समिति,सभी सनातनी संगठनों के सहयोग से आष्टा में भव्य वाहन रैली सम्पन्न हुई।
जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, लक्ष्मण मा दुर्गा,भारत माता इत्यादि के पात्र बनाये गए। जिसमें गौरी डोंगरे ने मां दुर्गा,तथा सोना वर्मा ने भारत माता का रोल निभाया ।
इस वाहन रैली में सकल हिन्दू समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, संयोजक सुरेश सुराणा,मनीष डोंगरे, मुकेश नामदेव, निर्मल बैरागी, राजीव गुप्ता,रमेश भामा, सुरेन्द्र खत्री, महेश जाट,अचल किरार,भुरु मुकाती,पवन सुराणा, जितेन्द्र परमार, आनन्द पोरवाल,चेतन वर्मा,ओम पुरी, राधेश्याम सोनी, मांगीलाल सिसोदिया व अन्य संगठनों जैसे व्यापारी महा संगठन रुपेश राठौर, आष्टा युवा संगठन आनन्द गौस्वामी, हिन्दू उत्सव समिति कालू भट्ट, राष्ट्रीय बजरंग दल कालू सोनी, राम वर्मा, महिला संगठन भगवती सोनी,
विश्व हिन्दू परिषद गोपाल दास राठी, वरिष्ठ समाजसेवी अनोखी लाल खंडेलवाल, धारा सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष राय सिंह मेवाड़ा, ललित नागौरी, अतुल शर्मा,अजब सिंह राजपूत, विशाल चौरसिया,पंकज यादव,रवि शर्मा पार्षद, धनरूप मल जैन, राकेश प्रजापति, राजेंद्र ठाकुर मुरवार, कमल तम्रकार, व अन्य नागरिको ने भारी संख्या रैली मे उपस्थित होकर, वाहन रैली को सफल बनाया। कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने रैली में पधारे सभी राम भक्तों का व प्रशासन के अधिकारी श्री आनंद सिंह राजावत एस डी एम, श्री आकाश अमलकर एस डी ओ पी, थाना प्रभारी आष्टा श्री पुष्पेन्द्र राठौर, थाना प्रभारी पार्वती श्री शुक्ला जी का आभार व्यक्त किया