श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजश्री महाविद्यालय,आष्टा में चलाया सफाई अभियान : NN81

Notification

×

Iklan

श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजश्री महाविद्यालय,आष्टा में चलाया सफाई अभियान : NN81

17/01/2024 | January 17, 2024 Last Updated 2024-01-17T10:31:00Z
    Share on

 श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजश्री महाविद्यालय,आष्टा  में चलाया सफाई अभियान


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 




अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किया जा रहे हैं। इस संबंध में महाविद्यालय में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक को महाविद्यालय विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ द्वारा सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के तहत राजश्री महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार द्वारा स्वच्छता  के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है।


यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है हमारे लिए शरीर की भी स्वच्छता बहुत जरूरी है। जैसे रोज नहाना स्वच्छ कपड़े पहनना दांतों की सफाई करना नाखून काटना आदि। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। जीवन में स्वच्छता से तात्पर्य स्वस्थ होने की अवस्था से है। गंदगी से कहीं तरह की बीमारियां पैदा होती है जो मानव के विकास में बाधा डालती है। अतः स्वछता हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमें अपने घर के अलावा आसपास की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।

स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय विद्यार्थियों के साथ प्रमुख रूप से महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया एनएसएस प्रभारी ओमप्रकाश मेवाडा सविता बैरागी रामवती मेवाड़ा राहुल सेन प्रहलाद मेवाड़ा पुष्पा मेवाड़ा पूजा मेवाड़ा दीपिका जाधव पूजा परमार माया मेवडा मनीष सोलंकी अखिलेश सक्सेना भैयालाल वर्मा रविंद्र प्रजापति द्वारकाप्रसाद करमोदिया ममता तिवारी कविता भूतिया हिमांशी झवर बहादुर सिंह रवि मेवाड़ा अरविंद यादव व रीना यादव उपस्थित रहे।