कवरेज के दौरान महिला पत्रकार साथी के साथ धक्का मुक्की करने वाले टी.आई के खिलाफ एस.पी. को दिया ज्ञापन घटना से पत्रकारों में आक्रोश
सीहोर के किसेंट चौराहे पर ट्रक चालक के द्वारा ट्रको की हड़ताल की जा रही थी उसी समय पत्रकार साथी वहां पर घटना की कवरेज कर रहे थे उसी कवरेज के दौरान महिला पत्रकार के रजनी राय जिला सवांददाता के साथ मंडी थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिददू के द्वारा उनके साथ धक्का मुक्की की गई जिसके चलते सभी पत्रकार संघटनों के सदस्यों ने एस पी आफिस पुहंचकर एस.पी. को ज्ञापन दिया जिसमें मांग की है
कि मण्डी थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिददू पत्रकार साथी रजनी राय से मांफी मांगे, और अगर ये माफी नही मांगते है तो सभी पत्रकार संघटन इसका पुरजोर विरोध करेंगा, चूंकि जिस तराह से पुलिस अपना कार्य करती है हम पत्रकार साथी भी किसी भी घटना को कवरेज करके अपना कार्य करते हैं, लेकिन इस तरह से पुलिस का व्यवहार पत्रकार के साथ किया जाना निंदनीय है, हम सभी पत्रकार संघटन के सदस्य इस घटना की घोर निंदा करते है, हम पत्रकार साथी हमेशा ही सीहोर प्रशासन को सहयोग करते है, लेकिन पुलिस प्रशासन का ये इस तरह से महिला पत्रकार के साथ व्यवहार किया जाना उचित नही है,
इसलिये सभी पत्रकार सघं इस ज्ञापन के माध्यम से ये मांग करता है कि थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिददू हमारी पत्रकार साथी से माफी मांगे, अन्यथा हम गृहमंत्री को इस घटना को लेकर अवगत करायेगें
Bite - रजनी राय पत्रकार
गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट