महा अधिवेशन मध्य प्रदेश प्रांतीय पंडित सभा का : NN81

Notification

×

Iklan

महा अधिवेशन मध्य प्रदेश प्रांतीय पंडित सभा का : NN81

28/01/2024 | जनवरी 28, 2024 Last Updated 2024-01-28T15:52:30Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


स्लगन--- महा अधिवेशन मध्य प्रदेश प्रांतीय पंडित सभा का।



गंजबासौदा मध्य प्रदेश प्रांतीय श्री पंडित सभा का वार्षिक महा अधिवेशन गिरधर गोविंद प्रसाद शास्त्री के संयोजक तत्व में श्री रामलीला मेला प्रांगण में आयोजित किया गया महा अधिवेशन में अध्यक्षता हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर भगवत शरण शुक्ला शास्त्री के मुख्य अतिथि में डॉक्टर हेमचंद्र पांडे उपाध्यक्ष संपादक जीवन वैभव विशिष्ट अतिथि वृंदावन श्री बांके बिहारी मंदिर के मुख्य प्रोफेसर गोस्वामी कुलपति डॉक्टर दिनेश शर्मा के आदित्य में भारतीय व्रत पाव त्योहारों के धर्म शास्त्रीय निर्णय के साथ गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने भारत सरकार से श्री राम सेतु का संरक्षण विश्व आचार्य घोषित करने घाटी गोवर्धन जी में फ्लाईओवर बनाने की मांग सरकार से की जाएगी पवित्र नदियों को प्रदूषण मुक्त करने तथा पर्यावरण संरक्षण कानून बनाने की भारत सरकार से मांग की जाएगी।