खबर: कानपुर के अपना अपार्टमेंट में लगी भीषण आग
लोकेशन: हुमायूं बाग इलाका/ चमनगंज थाना क्षेत्र / कानपुर नगर
कल रात कानपुर नगर के चमनगंज थाना क्षेत्र में रूपम चौराहे के पास एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इमारत के बेसमेंट में लगे एक कारखाने से लगी।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गई और लगभग 3 घण्टे की जद्दोजहद के बाद भीषण आग पर काबू पा लिया गया। बेसमेंट में लगी आग पहली और दूसरी मंजिल तक पहुंच गई जिस से इमारत में रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने सीढ़ी और रस्सी की मदद से लोगों को बचाने का कार्य किया।
आग लगने से कुछ दुकानों और वाहनों का नुकसान हुआ। दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से अपना अपार्टमेंट के लगभग सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर नगर