छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के पंचम दिवस पर थाना और यातायात पुलिस के द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
यातायात पुलिस और NSS के छात्र-छात्राओं के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए राहगीरों को बताया गया
कटघोरा पुलिस के द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत से जानकारी दिया गया
यातायात पुलिस के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताया गया
पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन पर 15 जनवरी को जिला कोरबा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में प्रतिदिन थानों व यातायात पुलिस द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम कर जिलेवासियों को यातायात के प्रति जागरूक किया जावेगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के पंचम दिवस पर थाना और यातायात पुलिस के द्वारा किया गया:-
कटघोरा पुलिस के द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत से जानकारी देकर पालन करने के लिए समझाइश दिया गया
यातायात पुलिस के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताया गया और उसे पालन करने के निर्देश दिया गया।
सर्वमंगला चौक के पास चौकी प्रभारी सर्वमंगला विभव तिवारी के नेतृत्व में चौक चौराहों पर आवारा पशु जो बैठे रहते हैं उसे दुर्घटना से बचने के लिए उनके गले में रेडियम पहनाया गया।
यातायात पुलिस और NSS के छात्र-छात्राओं के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए राहगीरों को बताया गया
साथ ही कोरबा पुलिस के द्वारा सभी थाना/चौकी अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियम के पालन नहीं करने वालों बाइक सवार एवं चार पहिया वाहन चलने वाले राहगीरों को यातायात संबंधी जानकारी देकर यातायात नियम का पालन करने चॉकलेट देकर निवेदन किया गया है और उनको हिदायत भी दिया गया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 में यातायात एवं पुलिस के द्वारा जरूरी दिशा निर्देश:-
01. सीट बेल्ट जरूर पहनें
02. हेलमेट के बिना टू व्हीलर न चलाएं
03. ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात न करें
04. तेज रफ्तार में गाड़ी न चलावें
05. रेड लाइट जंप न करें
06. नशे में गाड़ी न चलाएं
कोरबा पुलिस और यातायात के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन करता है कि यातायात के नियमों का शत प्रतिशत पालन करें, तो दुर्घटना मुक्त भारत की कल्पना साकार हो सकती हैl