गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी
खबर मध्य प्रदेश गुना जिले से
रामलाल प्राण प्रतिष्ठा में गुना जिले के पुरानी छावनी शिव मंदिर मे तैयारी देखने को मिली
अयोध्या में हो रहे 22 जनवरी को रामलला मंदिर की तैयारी गुना जिले के पुरानी छावनी शिव मंदिर पर देखी गई योगी समाज के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
जिसमें सभी सलाहकार मौजूद रहे राधेश्याम धनोरिया वाले शिवचरण योगी परखने वाले पुरुषोत्तम योगी बोर वाले बबलू योगी कुशमोदा वाले धर्मेंद्र योगी भयंकर योगी कृपाराम योगी अध्यक्ष राधेश्याम योगी बलराम योगी सचिन अर्जुन योगी मुर्रा वाले प्रचार मंत्री रामनाथ योगी उप सलाहकार सभी योगी भाइयों ने वर्षों से चली आ रही रीति रिवाज के अनुसार मंदिर में सजावट की और सभी समाज बंधु रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रण भी भेजा गया
और सभी लोगों से अपील की अयोध्या में होने वाले रामलाल प्राण प्रतिष्ठा सभी का विशेष अनुरोध रहा और मंदिर में होने वाली सजावट को लेकर सभी लोग कार्य को पूर्ण रूप से सहभागीदार बने और आगे भी प्रचलित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर कार्य करते हैं कार्य करते हैं साथ में संदेश दिया कि घर-घर दीप जलाकर दीपावली मनाएं