शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है छात्राएं : NN81

Notification

×

Iklan

शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है छात्राएं : NN81

18/01/2024 | जनवरी 18, 2024 Last Updated 2024-01-18T09:28:03Z
    Share on

 *शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है छात्राएं* 


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है इसमें महाविद्यालय की 60 छात्राएं ब्यूटी पार्लर संचालक व प्रबंधन प्रशिक्षण सीख रही है प्रशिक्षण उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के स्वामी विवेकानंद रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ भोपाल के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राएं इस प्रशिक्षण के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेगी।


जानकारी देते हुए ट्रेंनिंग प्लेसमेंट अधिकारी डॉक्टर दीपेश पाठक ने बताया कि कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत 30 दिवसीय ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण श्रीगंगादास स्मृति शिक्षा एवं समाज सेवा समिति की ट्रेनर श्रीमती वंदना भारद्वाज द्वारा छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया जा रहा है। उच्चशिक्षा विभाग के द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों को कौशल विकसित करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण प्रदान की जाते है इस वर्ष छात्राओं की विशेष मांग पर ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें छात्राएं उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।



 *शिक्षा के साथ प्रशिक्षण* 

महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर पुष्पलता मिश्रा ने बताया कि कोर्स के अंतर्गत वह सभी सिखाया जा रहा है जिससे छात्राएं एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन, पार्लर संचालक और ट्रेनर बन सके। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्र वंशिका उज्जैनिया और भारती वर्मा ने बताया कि उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए यह अवसर मिला है, यह हमारे लिए एक उपलब्धि है। हम पढ़ाई के साथ-साथ स्वरोजगार का एक आत्मनिर्भर बनने का एक अतिरिक्त हुनर सीख पा रही है।