सहकार भारती का ४५ वाँ स्थापना दिवस संपन्न : NN81

Notification

×

Iklan

सहकार भारती का ४५ वाँ स्थापना दिवस संपन्न : NN81

11/01/2024 | जनवरी 11, 2024 Last Updated 2024-01-11T18:19:19Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

संवाददाता संजीव शर्मा




*स्लगन सहकार भारती का ४५ वाँ स्थापना दिवस संपन्न*



गंजबासौदा सहकारिता जनकल्याण के साथ स्वरोज़गार का एकमात्र साधन है 

, सहकार भारती का ४५ वाँ स्थापना दिवस नगर पालिका के बस स्टैंड स्थित सभागार में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन ताम्रकार ने कहा कि, जनकल्याण के साथ स्वरोज़गार का एकमात्र साधन सहकारिता है। सहकारिता के माध्यम ऐसा कोई कार्य नहीं जो ना किया जा सके। सहकार भारती का देश के २७ राज्यों के ६०० से अधिक ज़िलों में कार्य है। सहकार भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारी गजेंद्र गौतम ने सहकार भारती की भूमिका पर प्रकाश डाला ज़िलाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने नवीन सहकारी समितियों के गठन पर ज़ोर दिया ।


कार्यक्रम का संचालन ज़िला महामंत्री दीपक खोडके ने किया। सहकार गीत श्रीमती पूजा दाँगी ने लिया इस अवसर पर ज़िला महिला प्रमुख साधना श्रीवास्तव भगवत् सिंह रघुवंशी सौरभ मराठा श्रीमति वर्षा दाँगी  विकास जैन जितेंद्र रघुवंशी रवि दाँगी सहित अनेक पुरुष व महिला सहकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।