सफेद कुर्ता के आड़ में चल रहा रेत का काला कारोबार : NN81

Notification

×

Iklan

सफेद कुर्ता के आड़ में चल रहा रेत का काला कारोबार : NN81

29/01/2024 | January 29, 2024 Last Updated 2024-01-29T10:20:45Z
    Share on

 लोकेशन

नोरोजाबाद// उमरिया


मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट


सफेद कुर्ता के आड़  में चल रहा रेत का काला कारोबार



उमरिया जिले के पाली में इन दिनों लगातार अवैध रेत उत्खनन की खबरें आ रही है लेकिन यह अवैध उत्खनन और परिवहन सत्ताधारी नेताओं के हाथ में जाता हुआ दिखाई दे रहा है ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ऐसा ग्रामीण के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है


आपको बता दें कि पाली क्षेत्र अंतर्गत जोहिला नदी है इसके अलावा अन्य छोटी नदियां हैं और नाले हैं जिससे रेत का उत्खनन होता है और उसके बाद ट्रैक्टर से इसका परिवहन भी किया जाता है जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है क्योंकि इसमें सफेद पोश नेताओं का नाम शामिल है।


पुलिस विभाग, खनिज विभाग, सहित अन्य विभाग तक कार्रवाई करने से परहेज कर रहा है क्योंकि इसमें छोटे और बड़े नेता शामिल है जहां पर यह कारोबार लगातार फल फूल रहा है ऐसे में लगातार लोगों में आक्रोश है और उन्होंने बाकायदा इसकी अंदरूनी शिकायत भी करनी शुरू कर दी है




वही नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने  बताया कि पाली क्षेत्र के कुछ छुटपुट और बड़े नेता है जो इस कारोबार में शामिल है ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ हम कह रहे हैं इसकी जानकारी पुलिस विभाग से लेकर खनिज विभाग और यहां तक की लोकल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तक को है पर सभी को यह मालूम होने के बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही क्योंकि सफेद पोश नेता उसी की आड़ पर लाखों का कारोबार कर रहे हैं।