*कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव हुए सम्मानित*
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धार । अगस्त 2023 में कुक्षी थाने में पदस्थापना के बाद से थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव ने हाथियार माफियाओ के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए पिछले 4 माह में लगभग 272 हथियार जप्त कर लगभग 20 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही क्षेत्र की कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखें के कारण, गणतंत्र दिवस समारोह पर टी आई राजेश यादव को कलेक्टर श्री प्रियंका मिश्र, एस पी श्री मनोज कुमार सिंह, धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, धर्मपुरी विधायक श्री कालू सिंह ठाकुर के द्वारा सम्मानित किया गया ,श्री यादव की इस उपलब्धि पर कुक्षी थाना स्टाफ में खुशी का माहौल है, पूर्व में भी टी राजेश यादव को खरगोन जिले में पदस्थापना (2014=2018) के दौरान 5 बार एवं बड़वानी जिले में (2018=2023) पदस्थापना के दौरान 7 बार सम्मानित किया जा चुका है( 15 अगस्त एवं 26 जनवरी पर)