सद्भावना हांकी मैच खेला गया : NN81NN81

Notification

×

Iklan

सद्भावना हांकी मैच खेला गया : NN81NN81

27/01/2024 | January 27, 2024 Last Updated 2024-01-27T13:15:13Z
    Share on

 *ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग*   

*समाचार*



*सद्भावना हांकी मैच  खेला गया*



   दुर्ग 27जनवरी 2024/  गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में 26जनवरी की अपरान्ह 4 बजे सद्भावना हाकी मैच  आयोजित किया गया।


जिला प्रशासन  और नागरिक एकादस के मध्य  खेली गई रोचक मैच चार /चार  गोल से बराबरी में खत्म हुआ। दोनो टीम को सयुक्त विजेता घोषित किया गया। ज्ञात हो की सन 1950 से जिला मुख्यालय में  गणतंत्र दिवस के अवसर पर सद्भावना हाकी मैच आयोजित करने की परम्परा चली आ रही है।

मैच में दोनो टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किए बावजूद मैच बराबरी पर खत्म हुआ