विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन--- जिंदगी के लिए योग है वरदान।
गंजबासौदा मध्य प्रदेश राज्य योग आयोग एवं विद्यालय शिक्षा विभाग के निर्देशन में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। प्राचार्य शर्मा ने कहा आजकल हम सब भाग दौड़ भरी जिंदगी से गुजर रहे हैं। ऐसे माहौल में योग वरदान बन गया है। हम सबको बीमारियों से बचाव के लिए प्रतिदिन योग प्राणायाम जरूर करना चाहिए। बीईओ ने बताया नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति में योग कक्षा-1 से शामिल किया जा रहा है।
बी आर सी तिवारी ने बताया हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, शिक्षक प्रशिक्षण के बाद माध्यमिक एवं प्राथमिक स्तर तक के लिए शिक्षकों को भी योग प्रशिक्षण देने की योजना है।विकासखंड योग समिति अध्यक्ष तारण ने योगासन प्राणायाम के माध्यम से निरोग एवं शुद्ध शुद्धिग्र जीवन जीने की सलाह दी। इस अवसर पर सभी योग अभ्यर्थी ने योग गुरु एवं आराधना विश्वकर्मा का शाल श्रीफल पुष्पमालाओं से स्वागत सम्मान कर गुरु शिष्य परंपरा का निर्वाह किया।