कलेक्टर ने किया मतदाता सूची के पुनरीक्षण शिविर का निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्टर ने किया मतदाता सूची के पुनरीक्षण शिविर का निरीक्षण : NN81

14/01/2024 | जनवरी 14, 2024 Last Updated 2024-01-14T07:37:47Z
    Share on

 नैनपुर

मंडला/एमपी

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज़ नेशन 81 के लिए

9399424203


कलेक्टर ने किया मतदाता सूची के पुनरीक्षण शिविर का निरीक्षण


--------------------


 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में नैनपुर विकासखंड के ग्राम भड़िया टोला में आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियांे से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम काटने तथा संशोधन किए जाने के संबंध में की गई कार्यवाहियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। 

 कलेक्टर डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए प्रत्येक घर तक संपर्क करें। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अंकित करें। जो लोग स्थाई रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं या मृत हो चुके हैं उनका नाम काटने की कार्यवाही करें। साथ ही आवश्यकतानुसार संशोधन की कार्यवाही सुनिश्चित करंे। मतदान केन्द्र मंे उपस्थित ग्रामीणांे से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने उन्हें मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्हें नैतिक मतदान का महत्व भी बतलाया। इस दौरान एसडीएम नैनपुर जेपी यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।