*नेहरू युवा केंद्र एवम द्वारिका न्यू अभिनव एनजीओ ने किया राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ*
रिपोर्ट गुना संवाददाता
गुना-युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र गुना जिला युवा अधिकारी एस एन जयंत जी के निर्देशन में 11 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत सड़क यातायात के लिए स्वेच्छिक समर्थन एवं सहयोग देने के लिए नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक यातायात पुलिस कर्मचारियों के साथ उक्त सप्ताह के अंतर्गत उनका सहयोग देंगे तथा आम नागरिकों सहित अन्य समस्त नागरिकों को हेलमेट,बेल्ट पहनने के लिए तथा शराब पीकर गाड़ी न चलने हेतु एवं वाहन धीरे चलाने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे जिसके अंतर्गत जयस्तंभ चौराहा एवं हनुमान चौराहे पर स्वयंसेवक अपनी इच्छा से सेवाए प्रदान करेंगे यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के लेखपाल के ओछाने एवं संदीप मेहरा तथा रासेयों कार्यक्रम अधिकारी विजयकांत राठौर के मार्गदर्शन मे संचालित करेंगे शुभारंभ अवसर पर द्वारिका न्यू अभिनव एनजीओ के डायरेक्टर विक्रम तोमर सर भी उपस्थित रहे जिन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन किया एवं ड्यूटी के समय सावधानी बरतने के लिए भी बताया गया
साथ ही 12 जनवरी 19जनवरी 2024तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन का भी शुभारंभ किया गया शुभारंभ अवसर पर विभिन्न योगाभ्यास भी कराया गया एवं जिसके अंतर्गत सप्ताह भर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन भी किया जाना है उक्त समस्त स्वयंसेवकों को समापन अवसर पर नेहरु युवा केंद्र की तरफ से प्रमाण पत्र एवं शिल्ड से सम्मानित भी किया जाएगा इसके पूर्व पुलिस थाना यातायात के थाना प्रभारी यातायात हर्ष यादव एवं उनकी टीम द्वारा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण भी दिया गया कि वह किस तरह से यातायात के लिए चौराहे पर अपनी सेवाएं देंगे एवं सड़क सुरक्षा के तहत आवश्यक सावधानियां तथा निर्देशों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई