निष्क्रिय छात्रों को सकारात्मक सक्रिय करें बीआरसी ने कहा : NN81

Notification

×

Iklan

निष्क्रिय छात्रों को सकारात्मक सक्रिय करें बीआरसी ने कहा : NN81

09/01/2024 | जनवरी 09, 2024 Last Updated 2024-01-09T16:30:54Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


स्लगन---- निष्क्रिय छात्रों को सकारात्मक सक्रिय करें बीआरसी ने कहा।



गंजबासौदा बी आर सी ने सभी शिक्षकों का आह्वान किया। स्कूलों में निष्क्रिय छात्र ही पढ़ाई में कमजोर होते हैं और आगे की कक्षा में भी रिजल्ट बिगाड़ते हैं इसलिए ऐसे विद्यार्थियों को अब टारगेट में लिया गया है इन विद्यार्थियों को सक्रिय करने के लिए साल का वातावरण सकारात्मक बनाए।


ब्लॉक अधिकारी ने बताया प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कठोरता पूर्वक अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसलिए सभी शिक्षक गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण प्रभारी ने कहा एन.ई.पी 2020 सामान्य शिक्षक शास्त्र विषय पर माध्यमिक शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।