जिला आगर मालवा से
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
खबर
हाज़ी शेख रईस कुरेशी मास्टर साहब बने सर्व सहमति से अंजुमन इस्लामिया कमेटी सोयत कलां सदर
सोयत कला - आज दिनांक 05/01/24 को जामा मस्जिद में
अहले शहर की मीटिंग बुलाई गई जिसमे सर्व सहमति से जनाब हाजी शेख रईस कुरेशी मास्टर साहब को अंजुमन इस्लामिया कमेटी सोयत कला का सदर बनाया गया एवम अपनी कमेटी बनाने का इख्तियार स्वयं सदर साहब को दिया गया इस मौके पर वरिष्ठ समाज जन एवम युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे सेंट कबीर स्कूल के संचालक