विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर पर प्रस्तुति दी : NN81

Notification

×

Iklan

विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर पर प्रस्तुति दी : NN81

28/01/2024 | January 28, 2024 Last Updated 2024-01-28T15:42:03Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 संवाददाता संजीव शर्मा


 सलग्न---- विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर पर प्रस्तुति दी




गंजबासौदा 75 वा गणतंत्र दिवस की उपलक्ष में वासुदेव द फ्यूचर प्राइड स्कूल में देशभक्ति सनातन संस्कृति से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया विद्यार्थियों ने श्री राम उत्सव के अवसर पर प्रसिद्ध भजन राम आएंगे का गायन गायन किया। जिसमें बच्चे प्रभु राम लक्ष्मण और मां शबरी की वेशभूषा में नजर आए इसके साथ हनुमान भजन केसरी के लाल सहित देशभक्ति गीत भारतीय एकता पर आधारित नाटक का अभिनय किया। इसके पश्चात विद्यालय द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया जिन बच्चों ने दीपक डेकोरेशन किए थे उन सभी को उपहार प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य पूजा ने किया आभार स्कूल की डायरेक्टर रितिका अरोरा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास पूर्व परियोजना अधिकारी वंदना तिवारी अभिभाषक गण व स्कूल परिवार उपस्थित रहा।