Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अरनियाकला में शान से लहराया तिरंगा : NN81

 अरनियाकला में शान से लहराया तिरंगा



अरनियाकला (शिव प्रसाद अकेला) में सभी शासकीय तथा अर्दशासकीया संस्थाओं में 75 व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया  तथा गगनभेदी नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली गई मुख्य कार्यक्रम पंडित रविशंकर शुक्ल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया ध्वजारोहण जनपद अध्यक्ष सरिता भोजराज पवांर ने किया विशेष अतिथि के रूप में पुर्व विधायक डॉ बाबु लाल वर्मा उपस्थित थे  अध्यक्षता सरपंच रजनी कमल चन्द्रवंशी ने की तथा  पुर्व मण्डल अध्यक्ष धन सिंह जाट अरुण सोनानिया विक्रम सोनानिया नाथूलाल वर्मा  आदि मंचासीन थे  अतिथियो द्वारा शहीद मनोज वर्मा के  शौर्य स्मारक पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा वार्षिक प्रतिवेदन का संस्था प्राचार्य नाथूलाल उमठ  ने वाचन किया 

तत्पश्चात् छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा देश भक्ति से ओत-प्रोत शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनो का मन मोह लिया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेन्द्र मण्डलोय व लीला पाटीदार ने किया तथा आभार वरिष्ठ शिक्षक विजेन्द सिंह चावडा ने माना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes