स्वर्गीय श्री गोवर्धन लाल जी झवर* (अलीपुर वाले) शांति नगर , आष्टा की तृतीय पुण्यतिथि मां पार्वती धाम गौशाला में मनाई : NN81

Notification

×

Iklan

स्वर्गीय श्री गोवर्धन लाल जी झवर* (अलीपुर वाले) शांति नगर , आष्टा की तृतीय पुण्यतिथि मां पार्वती धाम गौशाला में मनाई : NN81

14/01/2024 | जनवरी 14, 2024 Last Updated 2024-01-14T15:00:14Z
    Share on

 स्वर्गीय श्री गोवर्धन लाल जी झवर* (अलीपुर वाले) शांति नगर  , आष्टा  की तृतीय पुण्यतिथि मां पार्वती धाम गौशाला में मनाई


लोगो में जागरूकता से गोशाला में जन्म दिन एवम अन्य पुण्यतिथि मनाई जाने लगी


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 

 






स्वर्गीय श्री गोवर्धन लाल जी झवर* (अलीपुर वाले) शांति नगर  , आष्टा  की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर आज उनके सुपुत्र ललित कुमार झवर ,प्रमोद कुमार झवर माताजी श्रीमती जीवनबाई  झवर पुत्रवधू श्रीमती सुनीता , रेणुका झवर सुपोत्र नवनीत झवर सुपुत्री कुमारी हिमांशी, साक्षी, शिवानी एवं प्राची झवर के द्वारा पार्वती धाम गौशाला पहुंचकर गौ माता को हरा चारा ,खाली, पशु आहार खिलाकर ।


भाई श्री नरेंद्र कुशवाह के नेतृत्व में धर्म लाभ लिया । परिवार द्वारा गौशाला की सुंदर व सुचारू व्यवस्था को देखकर प्रमोद कुमार झवर ने समिति का आभार किया।