विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन--- स्वावलंबी भारत युवा सप्ताह का आयोजन हुआ।
गंजबासौदा विद्यार्थी पूरा जीवन नौकरी की तलाश में ना गवाएं बल्कि उन्नत खेती, व्यवसाय, उद्योग, करें और आत्मनिर्भर बने यह बात स्वावलंबी भारत अभियान के सदस्य ने शासकीय सुभद्रा शर्मा कन्या महाविद्यालय में स्वावलंबी भारत आयोजन के युवा सप्ताह के उद्घाटन के शुभ अवसर पर कहीं। इस मौके पर महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति की अध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि पढ़ाई के साथ छोटे-छोटे काम कर अपनी पढ़ाई का खर्च निकाल कर छात्र जीवन में रुचि एवं कौशल आधारित आय अर्जित करें कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यादव ने छात्राओं से स्वावलंबी अभियान से जुडे रहने की अपील की। महाविद्यालय की प्रगति निर्माण कार्यों की जानकारी दी इस मौके पर स्वावलंबी भारत अभियान के तहसील प्रमुख सुखजीत सिंह काके, स्वदेशी जागरण मंच के तहसील प्रमुख रविंद्र जैन केशब भावसार आदि लोग उपस्थित रहे।