*बरखेड़ा गिर्द 14 जनवरी 2024 को निकलेगे श्री जी के बार्षिक विमानोत्सब*
गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट
गुना से 12 किलोमीटर दूरी पर ग्राम बरखेड़ा गिर्द में अतिशय कारी 1008 श्री चंद्रप्रभु भगवान् के बार्षिक विमानोत्सब 14 जनवरी 2024 रविवार को बाल ब्रं श्री मनोज जैन ( लल्लन भैया जी) जबलपुर के निर्देशन में आयोजित होगें सभी धर्म प्रेमी महानुभावों से निवेदन है कि पधार कर धर्म लाभ अर्जित करें
दोपहर 12 बजे से श्री जी के विमानोत्सब प्रारंभ होगें जो गाँव में भृमण करते हुए दोपहर 2 बजे वापिस मंदिर जी पहुचेंगे मंदिर जी पहुँच कर
श्री जी का अभिषेक अतिशय कारी चंद्रप्रभु भगवान् का महामस्तकाभिषेक शांति धारा व फूल माल होगी उसके उपरांत शाम 4 बजे सामुहिक स्नेह भोज शाम 6 बजे आरती भक्ति होगी
यह जानकारी कमेटी के मंत्री प्रदीप जैन मामा बरखेड़ा ने सभी धर्म प्रेमी महानुभावों से पधारने का निवेदन किया है