अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला मंडल आष्टा की ओर से मां पार्वती धाम गोशाला आष्टा में मूक पशुओं की पूजा एवम हरा चारा इत्यादि खिलाया
रिपोर्ट राजीव गुप्ता
नगर में भोपाल नाका स्थित पार्वती धाम गौशाला में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला मंडल आष्टा की ओर से मां पार्वती धाम गौशाला आष्टा में मूक पशुओं की पूजा एवम हरा चारा इत्यादि खिला कर आयोजन किया। इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठा श्री श्यामलालजी अग्रवाल एवम पत्रकार राजीव गुप्ता की धर्मपत्नी उर्मिला गुप्ता का जन्म दिन गो पूजा कर मनाया गया
सभी से अपील की गई की इसी प्रकार गो सेवा कर पाश्चात्य संस्कृति को त्याग कर गो सेवा कर अपना जीवन धन्य करे।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती कमला अग्रवाल,पुत्र संजय अग्रवाल,अवनी अग्रवाल वैश्य महिला मंडल की श्रीमती पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना सिंगी,ज्योति सोनी,अध्यक्ष बेला मुंदड़ा,रानी सोनी,रानी बहुरानी,प्रीति धारवा,मोनिका धारवा,सविता सोनी,रीना सुराना,सोनल सुराना,पिंकी पोरवाल,अनिता पोरवाल पार्वती सोनी,भोपाल से पधारी श्रीमती अलका अग्रवाल, शामिल हुए। संजय सुराना ने कार्यक्रम का संचालन किया।