*जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के लालपुर पंचायत मे लगाए केम्प, बनाये गए जाती प्रमाण पत्र व जॉब कार्ड।*
रिपोर्ट :- नानक राजपूत
पोड़ी उपरोड़ा :- पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत लाल पुर ग्राम पंचायत मे केम्प लगाकर तत्काल 35 जाती प्रमाण पत्र व 19 जॉब कार्ड बनाये गए, इस पंचायत मे विशेष जनजाति पहाड़ी कोरवाओ का निवास है दस्तावेजो के आभाव मे ऐसे परिवार शासन कि योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, सम्भवतः ऐसी योजना जो खास तौर पर इन समुदायो के लिए सरकार ने लागु कि है विभागीय अधिकारी हर प्रयास इन्हे उस योजना मे जोड़ने कों तातपर रहते हैं और ऐसे कई दस्तावेज जो अधूरी रहती है उन्हें पूर्ण कराने का प्रयास किया जाता है, इस कैम्प प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड जनपद सीईओ खगेश कुमार निर्मलकर द्वारा वितरण किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य भोला गोस्वामी, सचिव अध्यक्ष मोहम्मद हसन, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव व ग्रामीण उपस्थित रहे।