बड़ी खबर रायपुर में नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाला अंतर्राज्यीय तस्कर नागपुर से गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

बड़ी खबर रायपुर में नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाला अंतर्राज्यीय तस्कर नागपुर से गिरफ्तार : NN81

15/01/2024 | January 15, 2024 Last Updated 2024-01-15T14:47:40Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 



बड़ी खबर रायपुर में नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाला अंतर्राज्यीय तस्कर नागपुर से गिरफ्तार 




थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पंडरी पुराना बस स्टैण्ड पास प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ आरोपी मोहम्मद अहमद एवं डोमार उर्फ पिंटू को पकड़ा गया था रंगे हाथ।


आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 11/24 धारा 21(सी) नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया था अपराध पंजीबद्ध।



थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन पास, प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 04 आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार।


आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 17/24 धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया था अपराध पंजीबद्ध।



प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 02 आरेापियों को गिरफ्तार कर थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 14/24 धारा 21(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।


समस्त प्रकरणों में विवेचना व गिरफ्तार आरोपियों से सप्लाई चेन के संबंध में पूछताछ के आधार पर नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी कमलेष उपाध्याय को किया गया गिरफ्तार।


आरोपी कमलेष उपाध्याय को नागपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया है रायपुर।



आरोपी कमलेश उपाध्याय द्वारा अवैध नशीली दवाईयों के बिक्री के संबंध में पूर्व में भी नागपुर ड्रग्स विभाग द्वारा उसके लायसेंस को किया गया है निरस्त। 



आरोपी कमलेष उपाध्याय के कब्जे से 23 पेटी कुल 2760 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन किया गया है जप्त।


जप्त मषरूका की कुल कीमत है लगभग 5,50,000/- रूपये।


विगत 05 दिवस में रायपुर पुलिस द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के 20 से अधिक प्रकरण एवं 34(2) आबकारी एक्ट के 63 से अधिक प्रकरणों में की गई व्यापक कार्यवाही।


विवरण - वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पंडरी पुराना बस स्टैण्ड पास अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप कोड़िन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाशते आरोपी मोहम्मद अहमद पिता अली मोहम्मद उम्र 22 साल निवासी निजामी चौक संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर एवं डोमार उर्फ पिंटू पिता खेदूराम पाल उम्र 24 साल निवासी हाजी गली संजय नगर बकरा मार्केट थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 120 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन कीमती लगभग 25,000/- रूपये एवं घटना से संबंधित 01 नग एक्टिवा वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध धारा 11/24 धारा 21(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। 



प्रकरण में विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन की सप्लाई चैन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा सिरप को नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी कमलेश उपाध्याय नामक व्यक्ति से क्रय करना तथा उसके द्वारा सिरप को नागपुर से रायपुर भेजना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी कमलेश उपाध्याय की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषण व अन्य माध्यमों से आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी की उपस्थिति नागपुर (महाराष्ट्र) में होना पाये जाने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के उपनिरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा देवेन्द्र नगर पुलिस की 04 सदस्यीय टीम को नागपुर (महाराष्ट्र) रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा नागपुर (महाराष्ट्र) पहुंचकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी कमलेश उपाध्याय के निवास में रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा सिरप को मांग के आधार पर रायपुर सहित अन्य कई राज्यों में सप्लाई करना बताया गया। आरोपी कमलेश उपाध्याय के मकान की तलाशी लेने पर उसके मकान में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन का भण्डारण करना पाया गया। 


 आरोपी कमलेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 23 पेटी कुल 2760 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन कीमती लगभग 5,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी का ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर रायपुर लाकर कार्यवाही किया गया।


आरोपी कमलेष उपाध्याय के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 17/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट, थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 11/24 धारा 21(सी) नारकोटिक एक्ट 120बी भादवि. तथा 14/24 धारा 21(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है।


गिरफ्तार आरोपी - कमलेश उपाध्याय पिता रामराज उपाध्याय उम्र 39 साल निवासी श्याम भवन के बाजू ईतवारी मोहल्ला जिला नागपुर (महाराष्ट्र)।

कार्यवाही में निरीक्षक लखन पटेल थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा प्रभारी, उनि. सतीष पुरिया, सउनि. संतोष सिंह, प्र.आर. अनुप मिश्रा, महेन्द्र राजपूत, आर. धनंजय गोस्वामी, संदीप सिंह, अमित घृतलहरे, महिपाल सिंह, संतोष सिन्हा, प्रदीप साहू एवं नितेष ंिसंह राजपूत तथा थाना देवेन्द्र नगर से सउनि. अरूण कुमार कुर्रे, तुलसी राम भारद्वाज एवं प्र.आर. संजय कुमार मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।


विगत 05 दिवस में रायपुर पुलिस द्वारा व्यापक कार्यवाही करते हुए नारकोटिक्स एक्ट के 20 से अधिक प्रकरणों एवं 34(2) आबकारी एक्ट के 63 से अधिक प्रकरणों पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।