नैनपुर
जिला मंडला/एमपी
सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए
9399424203
नैनपुर।दिगंबर एवं श्वेताम्बर जैन समाज नैनपुर द्वारा
वीर प्रभु की कृपा, आचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज व मुनिश्री सुधा सागर जी एवं
प्रमाण सागर जी की प्रेरणा और आर्यिका रत्न सौम्यवती माताजी के परम सान्निध्य में समोशरण महामण्डल विधान का भव्यातिभव्य आयोजन दिनाँक १०/०१/२०२४ से १४ जनवरी तक किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिदिन प्रातः ७ बजे से पूजा स्थल में श्रीजी का अभिषेक, शांति धारा,पूजन विधान आरती संगीतमय रूप से की जा रही है।
प्रतिदिन विधान के मध्य ही माताजी के प्रवचन के द्वारा सभी को अमृतमयी-वाणी का लाभ मिल रहा है।
सायं काल में समाज के विशेष पुण्यर्जक के निवास से महा आरती निकाली जा रही है जिसमें पूरी समाज पात्र के निवास पर जाकर सासम्मान बैंड बाजे , बग्घी के साथ नगर भ्रमण करते हुए पूजा स्थल पर लाकर श्री जी की सामूहिक महाआरती की जाती है।
तत्पश्चात् भक्ताम्बर पाठ का संगीतमय आयोजन होता है।
इसके उपरांत ललितपुर से पधारे हुए प्रखंड विद्वान प्रदीप शास्त्री द्वारा प्रवचन का लाभ सभी धर्मावलम्बियों को मिल रहा है।
आयोजन के प्रथम दिवस पर स्थानीय जिनालय से एक विशाल घटयात्रा का आयोजन किया हुआ . साथ ही आयोजन स्थल पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया।
चाँदपुर से आये हुए प्रसिद्ध संगीतकार आस्तिक जैन द्वारा संगीतमय रूप से सारे कार्यक्रम बहुत ही अच्छी प्रस्तुतिकरण के साथ आयोजित किए जा रहे हैं।
नैनपुर नगर के इतिहास में प्रथम बार आयोजित होने वाले पंचदिवसीय विधान में नैनपुर जैन समाज के अलावा आसपास के नगरों की पूरी जैन समाज पहुँचकर धर्मलाभ ले रही है।
सारे नगर का वातावरण जैन धरममय हो गया है|