विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन----- बीमा और परमिट बिना वाहन सड़कों पर दौड़ रहे।
गंजबासौदा नगर में ऐसे कई वाहन आज सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। जिनके पास ना बीमा है ना ही उनके पास कोई परमिट है। इसके बावजूद भी यह वाहन संचालक अपने वाहनों का संचालन कर रहे हैं। ऐसे में यदि हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी इसी तरह स्कूली वाहन बच्चों को अधिक संख्या में बिठाकर स्कूलों में छोड़ने और लेने जाते हैं। जिनमें कई वाहन चालकों के पास बीमा नहीं है ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई। यातायात प्रभारी आशीष राय ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनको शिकायत मिल रही थी की कई वाहन चालकों द्वारा बिना परमिट बिना बीमा के वाहन संचालित किया जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी के नेतृत्व में वाहनों के दस्तावेजों और बीमा की जांच पड़ताल की गई। इस दौरान लाल पठार क्षेत्र में संचालित होने वाले वाहन चालकों से वाहनों के दस्तावेज देखे तो कुछ चालकों के पास कोई दस्तावेज नहीं थे। जिसके चलते दो वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए ₹12000 समन शुल्क वसूला गया।