नैनपुर
मंडला/एमपी
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज़ नेशन 81के लिए
9399424203
ज्ञान ज्योति स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई
नैनपुर विकास समिति द्वारा संचालित संस्था ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल नैनपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर संस्था में सूर्य नमस्कार एवं योग का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें समस्त छात्र-छात्रा एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ सम्मिलित रहे।
साथ ही देश की प्रथम महिला अध्यापिका-सावित्री बाई फुले जी की जयंती के अवसर पर दिनाँक 03 जनवरी 2024 को संस्था में निबंध प्रतियोगिता का आयोजित की गई थी। जिसमें संस्था कि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण को अपने विचारों में व्यक्त किया।
आज स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर डॉक्टर सुरेन्द्र वरकडे द्वारा संस्था सचिव एवं संस्थापक श्री बेनीश्याम खण्डेलवाल एवं संस्था प्राचार्य श्रीमती एल. आर. सील छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में संस्था के छात्र-छात्राओं को प्रथम- नुपुर भलावी XI (1500 रूपये), द्वितीय वीर प्रताप रजक XI (1000 रूपये), एवं तृतीय- नितेश ठाकुर IX (500 रूपये) पुरूस्कार शाला परिसर में प्रदान किया। इसी कड़ी में ।
शुक्रवार को विवेकानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल नैनपुर में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया, स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र एवं व्यक्तित्व के बारे में छात्र छात्राओ को बताया गया एवं छात्र छात्राओ द्वारा प्रभात् फेरी निकाली गई। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श वाक्य बोले गए। जो युवाओं के प्रेरणास्त्रोत है। मंच का संचालन उमना मैडम ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल, सचिव राकेश शर्मा, प्राचार्य ज्योति मुदगल, विद्यालय स्टाफ मिस संतोली बघेल, हितेश मुगदल, अनिल प्रजापति, संदीप बंशकार नामदेव,समेत सभी सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित रहे।