ईवा फ्रेन्डस ग्रुप की सदस्यों ने गौ माता को गौशाला पहुंचकर खिलाया गोग्रास।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
मकर संक्रांति के पूर्व ईवा फ्रेंडस ग्रुप की सभी सदस्यों ने गौ माता की पूजन अर्चना आरती कर तिल, गुड, सुदाना पशु आहार, हरि चरी, (घास) गौ माताओ को मातृशक्तियों ने अपने शुभ हाथों से खिलाया एवं गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा को ₹1600/ की धनराशि गौ माता के आहार एवं गौशाला निर्माण हेतु प्रदान किए
ग्रुप की सदस्यगण श्रीमती रजनी जैन, रचना जैन, मीनू सुराणा, रिया भोजवानी ,प्रियंका राठौर, सपना सिंगी, मां पार्वती धाम गौशाला समिति उपाध्यक्ष श्रीमती कविता जायसवाल एवं पत्रकार किरण रांका उपस्थित रही
मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने सभी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए ईवा फ्रेंडस ग्रुप की सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया