खबर: प्रभु राम के दर्शन हेतु कानपुर से अयोध्या जाने के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन सहित सप्ताह में 16 ट्रेनें।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद से ही प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। आस्था स्पेशल ट्रेनों में भीड़ होने से तमाम यात्री निजी वाहनों से पहुंच रहे हैं। सेंट्रल स्टेशन के रास्ते सप्ताह के अलग-अलग दिन 16 ट्रेनें गुजर रहीं हैं जो अयोध्या धाम स्टेशन से होकर जाती हैं। इनमें टिकट लेकर सफर आसान बना सकते हैं।
कानपुर से होकर अयोध्या से गुजरने वाली ट्रेनों के नाम:कैफियत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, इंदौर पटना एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस, गुवाहाटी-द्वारका एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, मऊ एक्सप्रेस, दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा कर हम अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन कर सकते हैं।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर