छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
2 आरोपियों से 276 नग नशीली टेबलेट जब्त
3 किलो गांजा के साथ महिला पकड़ाई
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर लगातार पुलिस के द्वारा अवैध कारोबार पर कार्यवाही लगातार जारी है। 18 फरवरी को भी प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा, शराब एवं नशीली पदार्थ के मामले पकड़े गए।
इस कड़ी में उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी चंद्रेश महंत एवं रिजवाना बेगम के कब्जे से 276 नशीली टेबलेट जस कर नाकोटिक्स अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। उरगा टीआई ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे अवैध नशीली गोलियां एवं कैप्सूल बेचने की सूचना पर टीम को रवाना किया गया। यहां थैले में गोलियां रखकर चंद्रेश महंत बेच रहा था।
इसी तरह एक अन्य सूचना पर लालीमाटी रेलवे ट्रैक उरगा के पास दबिश देकर रिजवाना बेगम पति करीम खान 46 वर्ष निवासी लालीमाटी को पकड़ा गया। उसके पास से पाइवान स्पॉस प्लस कैप्सूल एवं नाइट्राजपॉम व एल्ट्रामोलम को टेबलेट जप्त किया गया। जीवन रक्षक इन दवाईयों का नशा के रूप में उपयोग किया जाता है जिसे चंद्रेश महंत व रिजवाना बेब रहे थे। इन दोनों को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज किया गया है। इसी तरह कोतवाली पुलिस ने राताखार अटल आवास क्रमांक 113 में रहने घर पर दबिश दी, यहां तलाशी के दौरान दीवान पलंग के अंदर झिल्ली में रखे गए 3 किलो गांजा को बरामद किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जानकी मित्रा को जेल भेजा गया। कार्यवाही की कड़ी में अलग-अलग जगह पर अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 5 प्रकरणों में कुल 57 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 41 पाव देसी प्लेन मंदिरा शराब किया जाए, कुल 5 लोगों को भेजा गया जेल है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 5 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट को कार्यवाही किया गया है।